पिछले दो दिनों से बिजली को तरस रहे बांसमंडी के निवासियों ने आज शाम रोजा खुलने से कुछ देर पहले बांस मंडी चौराहे पर जाम लगा दिया .कई प्रमुख रास्तों को जोड़ने वाले चौराहे पर जाम की सूचना पर पहुची अनवर गंज पुलिस ने को लोगों कोसमझाने की कोशिश की मगर भीड़ बढती गयी भीड़ के गुस्से को देखते हुए थाना राय पुरवा की पुलिस को भी मोके पर बुला लिया गया .प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल हाजी दिलशाद कुरैशी ने बताया की दो दिनों से इलाके का ट्रांसफार्मर ख़राब है कई बार आलू मंडी सब स्टेशन में शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया नतीजे में एक बड़ा इलाका गर्मी और उमस से बेहाल है .प्रदर्शनकारियों ने जिद पकड़ ली की जब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं आता जाम नहीं खोलें गे .अनवर गंज थाना इंचार्ज ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत केस्को अधिकारियों से बात की जहाँ से समाधान का आश्वासन दिया गया .पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से केस्को अधिकारियों की सीधे फ़ोन पर बात कराई तो लोग बड़ी मुश्किल से माने .पुलिस के समझाने और केस्को अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया .देर रात तक नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद बिजली आने की उम्मीद है .