कानपुर।23.04.2015 पिछले रविवार को बिल्हौर एरिया में ट्रकों से वसूली करने के आरोप में जिस सब-इंस्पेक्टर और सिपाही के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई थी, उन्हें गुरुवार को एसएसपी ने अपने ऑफिस से गिरफ्तार करा दिया। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। देर रात तक दोनों आरोपी बिल्हौर थाने की हवालात में थे। इनको जेल भेजने के लिए लिखापढ़ी की जा रही थी।
एसएसपी शलभ माथुर ने बीते संडे को ट्रेनी आईपीएस अफसरों को रिश्वत ले रहे पुलिसवालों पर नजर रखने का काम सौंपा था। बिल्हौर में हाइवे पर आईपीएस आकाश तोमर ने ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर रमाकांत यादव, सिपाही अश्विनी कुमार और 3 होमगार्ड रंगे हाथ रिश्वते लेते पकड़े गए थे। शुरुआती जांच के बाद सभी के खिलाफ एफआईआर हुई थी। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह रमाकांत और अश्विनी माफी मांगने एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी के आदेश पर दोनों को गिरफ्तार कर बिल्हौर थाने भेज दिया गया।