snn .कानपुर. पुलिस विभाग में अलग अलग पदों पर कार्यरत बत्त्तीस पुलिस कर्मियों का आज रिटायरमेंट हो गया ,सभी सेवानिव्रत्त पुलिस कर्मियों का पुलिस लाइंस स्थित सभागार में एसएसपी शलभ माथुर द्वारा शाल भेंट कर सम्मान किया गया .खाचा खच भरे सम्मलेन कक्ष में जब फूल मालाओं से रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया तो लगभग सभी लोग भावुक हो गये गए .इस अवसर पर एसएसपी शलभ माथुर ने कहा की पुलिस का जवान कभी सेवानिव्रत्त नहीं होता और किसी भी आपात स्थिति में अपने सेवाएं देने के लिए सदेव तयार रहता है.एसएसपी ने कहा की पुलिस के कंधों पर लॉ एंड आर्डर की बड़ी ज़िम्मेदारी होती है जिसे सभी स्तर के कर्मचारी लू धूप,सर्दी ,बारिश की परवाह किये बगैर निभाते हैं.उन्हों ने कहा की जूनियर को हमेशा अनुभवी साथियों से सीखते रहने की ज़रुरत है .
