कानपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शत्रुघ्न सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन प्राधिकारी व अग्निशमन दाल ने तपेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में आपदा के समय राहत व बचाव के गुर सिखाए। अग्निशमन व आपदा प्रबंधन की और से बड़े मेलों व अन्य भेद भाड़ वाले आयोजनों में सतर्कता कैसी बरती जाये इसबात की जानकारी विस्तार से दी। इस अवसर पर प्रशिक्षण देने वालों ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने होशोहवास कायम रखना व धैर्य से काम लेना आवश्यक होता है। यदि भगदड़ या भूकम्प की स्थिति में लोग अपने आप को संयम में रखें तो हर प्रकार की हानि को कम किया जासकता है या फिर हानि से पूरी तरह बचा जा सकता है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मेलों में लगी बांस बल्लियों की बैरिकेटिंग में अगरबत्ती धुप बत्ती या कोई भी जलने वाली चीज़ न लगाएं क्यूंकि इनसे आग लगने व आग लगने से मची भगदड़ में लोगों की जान जासकती है।
