कानपुर:- मुहम्मद अरबी स.अ.व. की महानता और प्यार लोगों के दिलों में ताज़ा करने, आप स.अ.व. की शिक्षाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए तथा आप स.अ.व. और सहाबा किराम की पवित्र बातों और कार्यों की रोशनी में सुन्नत के अनुसरण की भावना पैदा करने के लिए और समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने के लिए अंजुमन खुद्दाम दीन द्वारा आयोजित चैथी एक दिवसीय भव्य अज़मत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस दिनांक 9 अप्रैल दिन शनिवार बाद नमाज इशा स्थान कुएं वाला मैदान होटल नटराज के पीछे शुतरखाना कानपुर में हजरत अल्हाज मौलाना अनवार अहमद साहब जामेइ अध्यक्ष जमियत उलमा कानपुर नगर की सरपरस्ती मेंआयोजित हो रही है। कान्फ्रेंस के संयोजक हाफिज मुहम्मद दाऊद ने कान्फ्रेंस की जानकारी देते हुए कहा कि कान्फ्रेंस की अध्यक्षता हजरत अल्हाज मौलाना नूरूद्दीन अहमद साहब क़ासमी व निगरानी हजरत मौलाना अब्दुल क़ादिर खान साहब क़ासमी करेंगे। मुफ्ती उस्मान ने बताया कि कान्फ्रेंस में संबोधित फरमाने के लिए हजरत अल्हाज मौलाना मुहम्मद फैय्याज़ साहब कासमी बाराबंकी, मुजाहिद ए इस्लाम हज़रत अल्हाज मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी उत्तराधिकारी और कार्यवाहक काजी ए शहर कानपुर, हजरत अल्हाज मौलाना मुफ्ती मुहम्मद असदउद्दीन साहब क़ासमी तशरीफ ला रहे हैं। उप संयोजक मौलाना मुफ्ती सैय्यद मुहम्मद उस्मान कासमी ने आगे बताया कि कान्फ्रेंस की शुरूआत क़ारी मुजीबुल्लाह इरफानी की तिलावत ए कुरान से होगा। वहीं क़ारी खलीलुल्लाह साक़िबी और हाफिज मुहम्मद अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह नात और मनकबत को भेंट पेश करेंगे। संचालन के कर्तव्यों को मौलाना मुहम्मद अकरम जामेई , और मौलाना अंसार अहमद साहब जामेई संयुक्त रूप से अंजाम देंगे। अंत में संयोजक हाफिज दाऊद व उप संयोजक मौलाना सैय्यद मुहम्मद उस्मान क़ासमी ने शहर के सभी मुसलमानों से मित्रों सहित भागीदारी की अपील की।
