बीती ६ जून को ३ वर्ष की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंट कर ह्त्या करने वाले दरिंदे सुरेश जमादार को रेल बाज़ार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया।गिरफ्त में आये सुरेश जमादार ने स्वीकार किया की उसने ही ६ जून को मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था और चिल्लाने पर उसका गाला दबा कर ह्त्या करदी थी।आरोपी सुरेश ने बताया की वो ही बच्ची को गोद में उठा कर शुजात गंज के जंगल में ले गया था जहाँ उसने हैवानियत की हदें पार की और बच्ची के रोने पर उसका गाला अंगोछे से घोंट दिया और फिर ज़मीन पर सर के बल पटक दिया जिस से बच्ची मर गई और वो मौके से चला गया। इस घटना बौखलाई बाबूपुरवा और रेल बाज़ार पुलिस ने अथक प्रयास के बाद बाबू पुरवा खटीकाना निवासी सुरेश को बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया।
