मेरठ /snn शहर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गाँव में स्थित कब्रिस्तान में दो दिन पूर्व दफनाई गयी एक युवती का नग्न शव कब्र के बाहर मिलने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा कब्रिस्तान परिसर व आसप पास लग गया /मोके पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त शमा परवीन (२६) के रूप में की और बताया की महिला की छत से गिर जाने के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी थी और दो दिन पूर्व पूरे मुस्लिम रीती रिवाज के अनुसार उसे सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सुपर्देखाक किया गया था /स्थानीय लोगों को आशंका है की किसी सिरफिरे ने महिला को कब्र से निकाल कर उसके साथ अनैतिक कार्य करने की मंशा से ही उसके शव को कब्र खोद कर निकाला और अपने शैतानी कृत को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया /पुलिस का कहना है की युवती का शव जिस स्थान पर पाया गया है वह कब्र से २० फीट दूर है ,मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाने एकत्र किये और ज़रूरी स्लाइड बना कर लैब भेजी /पुलिस का कहना है की महिला के शव का पोस्टमॉर्टेम डाक्टरों के पैनल से कराया जाए गा जिसकी बाकायदा वीडियो रेकार्डिंग भी कराई जाए गी पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट और फारेंसिक टीम द्वारा लिए गए सबूतों के आधार पर जाँच को आगे बढाया जाए गा /