abu obaida /98380 33331 कानपुर/इटावा की महिला कांस्टेबल के साथ साथी सिपाहियों द्वारा किये गए गैंग रेप से शर्मिदा पुलिस विभाग की नाक फिर से कट गयी/मामला कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत आने वाली जाजमऊ चौकी का है जहाँ एक सिपाही ने मासूम लड़की की इज्ज़त चार पुलिस वालों के सामने तार तार कर दी/ यह शर्मनाक घटना रविवार रात की है जब लाल बँगला निवासी युवती अपने दोस्त के साथ कहीं जा रही थी तभी जाजमऊ चौकी के पास बाइक असंतुलित होकर गिर सामने से आरही बाइक से टकरा गयी /चौराहे पर मौजूद सिपाही उस युवती को मित्र सहित जबरन चौकी ले गया जहाँ पुलिस वालों ने युवक को बेरहमी से पीटा और उसके पर्स में रखे २० हज़ार रूपये लूट कर यह कह कर भगा दिया की जाओ लड़की के परिजनों को बुला कर लाओ/युवक को चौकी से भगाने के बाद वर्दी पहने एक भेडिये ने चौकी के अंदर बने कमरे में चार पुलिस वालों के सामने ही बेबस लड़की के साथ अपना मुंह काला किया/ हैरत की बात तो यह है की वो चारों पुलिस कर्मी चुपचाप युवती को लुटता देखते रहे/ उनकी मुजरिमाना खामोशी इस बात का सबूत है की शायद वह पुलिस कर्मी भी अपनी बारी के इंतज़ार में थे लेकिन इसी बीच वहाँ पहुचे एक दरोगा की नज़र इस हरकत पर पड़ी तो उसने लड़की को शैतान के चंगुल से बचा कर चौकी से चले जाने को कहा और बेबस लड़की को मर्दानगी दिखाने वाले सिपाही को डांटा/ अपनी इज्ज़त गंवा चुकी मजबूर बेबस लड़की चुप चाप अपने घर चली गयी कल रात उसने घर वालों को आपबीती बताई तो आज सवेरे परिजन उसे लेकर एसएसपी शलभ माथुर के दफ्तर पहुचे लेकिन वह आज व्यस्त थे इस लिए वहां मौजूद अधिकारी ने लड़की से पूछ ताछ की /एसपी कंट्रोल रूम ने मामले की संवेदन शीलता को देखते हुए जाँच सी ओ कैंट को सौंपी है/ बुरी तरह घबराई लड़की द्वारा पुलिस वालों पर लगे गंभीर आरोपों से खाकी एकबार फिर दागदार हुई है / गंभीर आरोप पुलिस पर लगा है ,जाँच भी पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं इस लिए बड़ा सवाल यह है की क्या जांच निष्पक्ष होगी ? बता दें की ११ अक्टूबर को ग्रीन पार्क में मैच होना है तब तक पुलिस के आला अधिकारी व्यस्त रहें गे ,हो सकता है तब तक मामला ठन्डे बसते में चाल जाये/
सत्यम न्यूज़ ने इस मामले में अल्प संख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह से बात की तो उन्हों ने घटना की निंदा करते हुए कहा की शर्मनाक बहुत ही शर्मनाक है ;;अगर पुलिस कर्मी ने यह घिनौनी हरकत की है तो उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए ;; नीलम रोमोला सिंह ने आगे कहा की वह एसएसपी से पूरे प्रकरण की जानकारी लेंगी और लोकल होने के नाते खुद उस लड़की से उसका पक्ष जाने गी /ज़रुरत पड़ी तो आयोग में मामला उठा कर कार्रवाई करवाएं गी/
इस मामले में सत्यम न्यूज़ ने सपा नेत्री और कैंट विधान सभा से सपा का टिकेट पाने की उम्मीद पर दिन रात मेहनत कर रही उज़मा सोलंकी से बात की तो उन्हों ने कहा की वह शहर से बाहर हैं लेकिन मामला उनके संज्ञान में है जिसकी निंदा करती हैं और पुलिस से निष्पक्ष जाँच की उम्मीद रखती हैं/उज़मा ने कहा की अगर लड़की का आरोप सच है तो वाकई शर्मनाक है /
इस मामले में चकेरी थानाध्यक्ष का कहना है की मामला फर्जी है ,लड़की झूठा आरोप लगा रही है /उन्हों ने कहा की अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर के आधार पर मेडिकल करा कर आगे की कारवाई हो गी /
इस गंभीर आरोप पर वरिष्ठ अधिवक्ता रतन अग्रवाल कहते हैं की अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है /उच्चतम न्यायालय ने साफ कह रखा है की लड़की के कह देने मात्र से ही रेप मान लिया लिया जाता है लेकिन मामला विभाग से जुडा है इस लिए पुलिस इसमें ढिलाई दिखा रही है /उन्हों ने कहा की जिस परकार लड़की ने चार पुलिस वालों के सामने बलात्कार करने का पुलिस वाले पर आरोप लगाया है वह अति गंभीर है और यदि उन पुलिस वालों के सामने यह कृत हुआ और उन्हों ने रोका नहीं तो वह भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं जितना रेप करने वाला /रतन अग्रवाल ने कहा की लड़की के अनुसार एक दरोगा ने उसे बचाया और पुलिस वाले को फटकारा ,और कोई कार्रवाई नही की तो वह भी राज़ छिपाने का दोषी हुआ ,सब की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए /