कानपुर, 06 नवम्बर । कानपुर-फर्रूखाबाद रेलवे ट्रैक पर कल्याणपुर की ओर से आ रहा आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पटरियों पर जा पलटा। हादसे में चालक व क्लीनर की जान बाल-बाल बच गई। पटरियों पर आलू के बोरे व ट्रक पलटने से ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही को एक घंटे के लिए ठप कर दिया गया है।छिबरामऊ की ओर से आलू लादकर कानपुर आ रहा ट्रक कल्याणपुर इलाके पर पहुंचते ही लखनपुर के पास अनियंत्रित हो गया। चालक के गाड़ी से संतुलन खोते ही ट्रक जीटी रोड किनारे से निकल रही कानपुर-फर्रूखाबाद रेलवे ट्रक पर लोहे की राड से बनी दीवार तोड़ता हुआ पटरियों पर जा पलटा। हादसे में चालक व क्लीनर चोटिल हो गये। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई और उस वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर कल्याणपुर देवेन्द्र विक्रम सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन व रावतपुर स्टेशन अधीक्षकों को सूचना देते हुए ट्रैक पर गाड़ियों का संचालन बंद कराने की बात कही।पटरियों पर सैकड़ों बोरियां आलू की फैलने व पटरी के पास ही ट्रक के पलटने से पुलिस को उन्हें हटवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दर्जनों लोगों की मद्द से व रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक क्लीयर कराया। इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक समय तक कानपुर-फर्रूखाबाद रेलवे रूट पर गाड़ियों का संचालन ठप रहा और यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। बताते चलें कि, इस रेल रूट पर रोजना करीब सवा सौ से अधिक ट्रेनें गुजरती है। आलू लदा ट्रैक पर पलटने से करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं।
