कानपुर/महानगर के एतिहासिक परेड ग्राउंड पर विजय दशमी के दौरान इस बार आकर्षण का केंद्र हों गे सिवाकाशी के आतिश बाज़ जो अपनी आतिशबाजी के ज़रिये दर्शकों को लुभाएँ गे/ मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय की शिष्या मंदाकिनी दीदी की कथा के साथ इस आयोजन का शुभारम्भ १२ अक्टूबर से लेकर २३ अक्टूबर तक चले गा / परेड राम लीला सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र मोहन ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया की पूर्व की भांति इस बार भी वृन्दावन के कलाकारों द्वारा भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जाये गा /उन्हों ने इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व परेड ग्राउंड को पूरी तरह खाली करा कर कमेटी को सौंप दिया जाये और भरत मिलाप के दौरान निकलने वाली शोभा यात्रा में किसी प्रकार का खलल न पड़े इसलिए शोभा यात्रा के मार्गों पर पैच वर्क व लटकने वाले बिजली के तारों को दुरुस्त कराया जाए ताकि सम्पूर्ण कार्यक्रम निर्विध्न तरीके से पूरा हो सके /