दिल्ली/दिल्ली के जंतर मन्त्र पर पिछले काफी दिनों से वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों के बीच जाने माने अधिवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम जेठ मालानी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक पहुच गए /उन्हों ने इस दौरान प्रधान मंत्री म्नारेन्द्र मोदी पर पूर्व सैनिकों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा की मोदी की हकीकत अब जनता के सामने अ चुकी है और उनका झूठ जनता के बीच में ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है/ मोदी के प्प्रधान्मन्त्री बन्ने से पूर्व उनके ख़ास लोगों में शुमार किये जाने वाले जेठ मलानी भाजपा से अपने निस्ज्कासन के बाद से काफी खफा है और उन्हों ने अज इस बात का संकेत दिया की वह बिहार जा कर नितीश के पक्ष में चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं /