कानपुर 4 जुलाई।उप्र उद्योग व्यापार संगठन कानपुर इकाई के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सरकार और पुलिस से मांग रक्खी की ग़ाज़ियाबाद के भाजपा नेता और प्रदेश में योगी सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति राज्य मंत्री अतुल गर्ग को योगी सरकार तुरंत बर्खास्त करे।कैंट कार्यालय में आयोजित बैठक में अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि अतुल गर्ग ने 3 जुलाई को एटा में एक कार्यक्रम में बहुत ही शर्मनाक और घटिया बयान दिया कि अफसर,नेता व व्यापारी सब चोर।मुख्य समाचार पत्र में आज यह बयान प्रकाशित है। संवैधानिक मर्यादा की शपथ ले चुके एक मंत्री द्वारा इस तरह का घटिया बयान सार्वजनिक रूप से देना देश के लोकतंत्र के मुंह पे ज़ोरदार तमाचा है।अपने इस घटिया बयान से इस व्यक्ति ने सभी नेताओं,अधिकारियों और व्यापरियों को चोर साबित करना चाहा है।ऐसे मंत्री को योगी सरकार फ़ौरन बर्खास्त करे और व्यापारियों के मान स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाले इस बयान के खिलाफ फौरन मुकदमा दर्ज करे।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि मंत्री जी के बयान से तो यह साबित होता है कि वो नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को भी चोर मानते हैं क्योंकि वो भी नेता हैं।बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारी थाना छावनी गए जहां उन्होंने मंत्री के खिलाफ़ आईपीसी धारा 499,500,504,505 के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए सी ओ कैंट ज्ञानेंद्र सिंह को तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की। साथ ही थाने में मौजूद अधिकारियों से इस शिकायत की प्रति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजने की प्रार्थना भी की।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि शर्म की बात है कि सरकार के मंत्री की मानसिक्ता जब ऐसी है कि नेता चोर,अधिकारी चोर,व्यापारी चोर तो सोचिए आम नागरिक और व्यापारी कैसे इस सरकार से इंसाफ और मान स्वाभिमान की उम्मीद करे।अगर मुख्यमंत्री योगी जी कार्यवाही नहीं करते तो इसका यही मतलब निकलेगा की योगी जी अतुल गर्ग जी के बयान से सहमत हैं और वे नेताओं,अधिकारियों और व्यापरियों को चोर मानते हैं।इस बयान ने पूरे समाज का सर नीचा किया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सब चोर हैं तो मंत्री स्वयं भी तो अपने को चोर बता रहे हैं और जो खुद चोरी स्वीकार कर रहा हो उसको पद पे बैठने का कोई अधिकार नहीं।अभिमन्यु ने कहा कि हो सकता है की मंत्री जी उनपे दबाव डालें उनको प्रताड़ित भी करें पर वे मंत्री जी के खिलाफ व्यापारी समाज के मान सम्मान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। मंत्री पे कार्यवाही करने की मांग उप्र उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,मनोज सोनी,शाहरुख, हरप्रीत सिंह बब्बर,संजय बिस्वारी,संजय कुमार,शब्बीर अंसारी,उदय द्विवेदी,जितेंद्र सिंह संधू,मनीष गंगवानी,राहुल यादव,सुमित पंत समेत संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों ने की।