कानपुर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी का ४५वा जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर ख़ास तौर से तिलक हाल को सजाया गया और सूखे मेवों का केक काट कर राहुल गांधी की लम्बी आयु की कामना की गयी।राहुल के कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अदनिहोत्री ने कहा की राहुल गांधी युवा पीढ़ी के लिए आदर्श हैं और समय आ गया है की देश का नेतृत्व उनके हाथों में दिया जाये।यक़ीनन राहुल अपने नेतृत्व में देश को तरक़्क़ी की ओर ले जाएँ गे।
कानपुर से कांग्रेस के एक मात्र विधायक अजय कपूर ने कहा की राहुल गांधी अपने नेतृत्व युवाओं को बहुत आगे ले जाएँ गे।कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन फहद अब्बासी ने किया। इस अवसर पर भूधर नरायन मिश्रा ,शंकरदत्त मिश्रा आदि मौजूद थे।