पटना/ snn बिहार के विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण अपने पूरे शबाब पर पहुच चूका है और इसी के साथ शुरू हो गयी है मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं की बदजुबानी /शायद यही कारण है की आज राजद के राष्ट्रिय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीफ मुद्दे पर लोगों का ध्यान आकर्षित कराते हुए यहाँ तक कह डाला की गाय के गोश्त का सेवन तो वैदिक काल में ऋषि मुनि भी करते रहे है/उन्हों ने ओने तर्क को स्पष्ट करते हुए कहा की बौध धर्म की लोकप्रियता के बाद गे के प्रति लोगों में आस्था बढ़ी और लोग उसे गौ माता के रूप में पूजने लगे /राजद महा सचिव ने कहा की न्हाज्पा के लोग चुनाव का माहौल खराब करने के लिए चुनाव के दौरान इस तरह के मुद्दे को उछाल कर जनता की मूल भूत समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं /जनता को इनसे सावधान रहने की ज़रुरत है /राजद नेता के इस बयां पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता नन्द किशोर यादव ने कहा की राजद के लोग खुद चुनाव का माहौल ख़राब करने में लगे हैं और दोष भाजपा पर मढ़ रहे हैं यह इस बात का संकेत है कि चुनाव परिणाम के बाद इस तथाकथित महा गठबंधन की हालत कैसी होने वाली है /