कानपुर। रोट्रैक्ट क्लब आफ कानपुर की ओर से बड़ा चौराहा पर गाड़ियों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर्स लगाए गए।क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी यातायात सर्वानंद सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर चौराहे से गुजरने वाली करों व अन्य वाहनों के पीछे रेडियम युक्त पट्टियां लगाईं गयीं।क्लब की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि रात के समय दूॅघटनाओं को रोकने के मक़सद से यह आयोजन जान हिट में किया गया। गौरव जैन ने कहा कि आम तौर पर रिक्शा व पुराने वाहनों की बाइक लाइटें खराब रहती हैं जिन से रात में अक्सर हादसों का डर बना रहता है। ऐसे में ज़रूरी है कि सभी गाडितों में बाइक लाइट के साथ रेडियमयुक्त पट्टियों का इस्तेमाल किया जाए जिस से पीछे चल रहे वाहन को आगे चल रहे वाहन से दूरी बनाने में मदद मिल सके और हादसों को टाला जासके। एसपी यातायात सर्वानंद यादव ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को खुद जागरूक होना पडेगा। एसपी ने रोट्रैक्ट क्लब के इस प्रयास की सराहना की।
