abu obaida पटना.snn पूर्व केन्द्रीय ग्रह सचिव व बिहार के आरा जनपद से भाजपा सांसद आर के सिंह के ब्यान ने बिहार की राजनीति में एक नया भूचाल ला दिया है और अगर समय रहते इसे थामा न गया तो यह भाजपा के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं साबित होगा/आर के सिंह के ब्यान का जहाँ भाजपा के स्टार प्रचारक व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने यह कह समर्थन किया है कि सिंह कभी झूठ बही बोलते वहीँ ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह कह कर खुद अपनी ही पार्टी के लोगों की असमंजस में डाल दिया है की पार्टी लाइन से हट कर कम करना सिंह की फितरत में शामिल है/ आर के सिंह ने चुनाव के ऐन मौके पर यह कह कर भाजपा की राजनीति में खलबली मचा दी की पार्टी का राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व बिहार चुनाव में पैसे लेकर ऐसे लोगों को टिकेट देने काम कर रहा है जिनका कभी न ही पार्टी से कोई नाता रहा है और न ही उनका कोई जनाधार है इन में कई लोग आपराधिक छवि के हैं/ पुर्व ग्रह सचिव के इस बयान के बाद भारतीय के नेतृत्व में खलबली मच गयी है दबे स्वर से पार्टी के नेता यह कहते घूम रहे है कि प्रधानमन्त्री के भारत आगमन के बाद सब कुछ ठीक हो जाये गा/ लेकिन अगर सिंह पनी बात पर इसी तरह अड़े रहे और सुशील मोदी की विरोधी लाबी उन्हें हवा देती रही तो यह भाजपा के लिए बिहार विधान सभा चुनावी डगर मुश्किल बना सकती है /भाजपा में आये इस नए तूफ़ान से नितीश और लालू की बांछें खिल गयीं हैं और वह दुगने उत्साह के साथ अपने प्रत्याशियों की हौसला अफजाई करने के लिए चुनावी समर में कूद कर सिंह के इस ब्यान को राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने में जुट गए हैं /लोकसभा चुनाव में भजपा को मिली कामयाबी के बाद दिल्ली के विधान सभा में अरविन्द केजरीवाल ने मोदी को जो झटका दिया बिहार चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा कर मोदी उसकी भरपाई का सपना देख रहे थे लेकिन सिंह के ब्यान के बाद बीजेपी की बिहार में जो स्थिति बन रही है उस से यह नहीं लगता कि चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं/ ऐसे में मोदी के देखे सपने का क्या हश्र होगा यह आगे के राजनैतिक हालात पर निर्भर करे गा /
