abu obaida बीती १५ जून को बादशाही नाका थाना क्षेत्र के कुलीबाजार स्थित कमर आलम के मकान में धमाके से ध्वस्त हुए मलबे से आज जांच टीम को ८६० ग्राम बारूद और कुछ जले हुए कारतूस मिले हैं जिस से साफ़ हो गया है की हादसा गैस सिलेंडर से नहीं बल्कि बारूद में विस्फोट से हुआ था .पुलिस ने विस्फोट के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था की खाना बनाते समय कुकिंग गैस सिलेंडर फटने से धमाका हुआ ,मगर आज बारूद के साथ मलबे के नीचे से २ गैस सिलेंडर सही सलामत बरामद हुए हैं जिस से पुलिस का पहला दावा यानी सिलेंडर से विस्फोट खारिज हो गया .खोज में जो सिलेंडर मिले हैं वो बिलकुल ठीक ठाक हैं एक सिलेंडर खाली है जब की एक में गैस भरी हुई है .तबाही को देखते हुए ये हादसा कुछ और ही संकेत दे रहा था जिसे गंभीरता से लेते हुए कानपुर एसएसपी शलभ माथुर ने कलेक्टर गंज सी ओ ममता कुरील को जांच सौंपी थी जिसमे बम निरोधक दस्ते और फारेंसिक टीम ने १६ जून से ही अपनी जांच शुरू कर दी थी .१६ जून को बम निरोधक दस्ते ने जर्जर मकानों के मलबे से कुछ संदिग्ध लोहे के डिब्बे और बर्तनों के अवशेष बरामद कर उन्हें आगरा की फारेंसिक साइंस लैब में जाँच के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट आज कल में कानपुर आने की उम्मीद है .जांच में एटीएस ने भी सहयोग किया .मलबे से विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने कमर आलम के दो बेटों तारिक और तालिब को हिरासत में कर पूछताछ शुरू कर दी है .वहीँ एटीएस और फारेंसिक टीम ने कहा है की बारूद मिला है कौन सा बारूद है ये एक्सपर्ट की जांच के बाद ही बताया जा सकता है .बम निरोधक दस्ते ने मीडिया के सामने वो बैग पेश किये जिनमे विस्फोटक रखा गया था , सभी बरामद सामग्री को जांच के लिए लैब भेजा गया है .सीओ ममता कुरील ने बताया की जाँच टीम अभी अपने काम में लगी है और और पूरे मलबे की बारीकी से छानबीन होरही है चूँकि आज विस्फोटक बरामद हुआ है इसलिए सभी जांचकर्ताओं को सतर्कता से काम करने के लिए कहा गया है .
इस मामले में पुलिस की तरफ से विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ४/५,३२३ ,३०४,३२५,४२७ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है .
बता दें की १५ जून की सुबह कुली बाज़ार जैसे संवेदनशील इलाके में कमर आलम के मकान में ज़बरदस्त धमाका हुआ था जिसमे कमर के मकान के साथ पड़ोस के तीन और मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गए थे इस हादसे में कमर आलम की २६ वर्षीय बेटी और पड़ोस के अबरार की पांच साल की बच्ची की मौत हो गयी थी .