सहारनपुर/जिला कारागार में बंद एक कैदी की मौत होजाने पर उसके परिजनों ने न सिर्फ जेल के मुख्यद्वार पर जम कर हंगामा किया बल्कि अनशन पर बैठ गए हैं / मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है की बंदी रक्षकों की बर्बर पिटाई के चलते जेल में बंद कैदी की मौत हुई है जब की जेल प्रशासन कैदी की मौत की वजह बीमारी बता रहा है /मौके पर डी एम् व एसएसपी ने पहुच कर परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने उनकी बात मानने से इंकार करते हुए कहा की जब तक दोषी बंदी रक्षकों के खिलाफ हत्या अक मुक़दमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक उनका अनशन जरी रहे गा /