09-07-2013 भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राघवजी की अग्रिम जमानत की अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। उनके एक नौकर ने यौनशोषण के आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद राघवजी को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और भारतीय जनता पार्टी ने भी पार्टी से निष्कासित कर दिया। भोपाल में गिरफ्तारी के बाद उन्हें हबीबगंज थाने ले जाया गया है।
इससे पहले, मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूर्व वित्तमंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है इसीलिए उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राघवजी पर आरोप लगाने वाले नौकर के साथ राघवजी के सहयोगियों ने मारपीट की है।
इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वह किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे बल्कि कांग्रेस नेता भी राघवजी जैसी हरकत करते रहे हैं, फर्क इतना है कि उनकी सीडी नहीं आई है।
