शाहजहाँपुर के पत्रकार शहीद जगेंद्र सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार न किया जाने से नाराज़ आज दोपहर हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने मोतीझील चौराहे पर उत्तरप्रदेश सरकार का पुतला फूँक अपना आक्रोश प्रकट किया ,हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा को सरकार द्वारा बचाये जाने पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की।सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा की समाज के सामने सच लाने वाले पत्रकारों पर हमले प्रदेश में गुंडा राज का खुला सबूत है।इस अवसर पर मांग की गयी की आरोपी मंत्री और पुलिस वालों को तत्काल जेल भेजा जाये यदि ऐसा नहीं हुआ तो हिन्दू सेना आंदोलन करे गी।
