abu obaida 98380 33331 लखनऊ . महानगर के निगोहा इलाके में एक नवनिर्मित चर्च भवन के उदघाटन समारोह के बाद वहां पर जानवर काटे जाने की सूचना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी.ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चर्च के बाहर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस को तत्काल कोई कामयाबी नहीं मिल पायी और उतीजित ग्रामीणों ने इस दौरान चर्च के मुख्यद्वार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया वहीँ भवन की खिडकियों के शीशे चकनाचूर कर दिए .पुलिस की सूचना पर मौके पर अहुंची फारेंसिक टीम ने चर्च परिसर से खून व मांस के टुकड़ों को एकत्र कर जांच के लिए लैब भेज दिया है .पुलिस का कहना है की लैब की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कारवाही की जाये गी .प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रामा देवी खेडा में मिशन फिल्ड शक्ति भवन में नए चर्च भवन का उदघाटन किया गया था जिसके बाद वहां आयोजित समारोह में जानवर के काटे जाने की सूचना जंगल में आग की तरह ग्रामीणों के बीच फैली और देखते ही देखते चर्च के बाहर काफी संख्या में लोग जमा होकर हंगामा करने लगे इसी दौरान किसी ग्रामीण ने १०० नम्बर पर पुलिस को सूचना दी .मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया लेकिन तब तक आक्रोशित ग्रामीणों ने चर्च के मुख्यद्वार को पूरी तरह तोड़ डाला. एस एस आई शिव नारायण सिंह का कहना है कि ग्रामीणों में तनाव को देखते हुए चर्च परिसर के आस पास भरी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लैब से रिपोर्ट के आने का इंतज़ार है उसी के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाए गी कि वहां मिले मांस के टुकड़े किस जानवर के हैं. सवेरे मसीही समाज के प्रार्थना भवन में तोड़फोड़ की खबर जब धीरे धीरे लोगों को मिलना शुरू हुई तो मसीही समाज के लोगों में आक्रोश भड़क उठा हालांकि गाँव में समाज की तरफ से कोई नहीं गया. मामला संवेदनशील होने के चलते गाँव के प्रधान पति जगरूप ने निगोहा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 और धारा 427 में मुक़दमा कायम करा दिया है /कार्यवाहक एस ओ निगोहा शिव नारायण सिंह ने बताया की गाँव के प्रधान पति जगरूप की तहरीर पर मुक़दमा लिखा गया है और तोड़ फोड़ करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए गा /
इस मामले में अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए घटना की निंदा की है और दादरी जैसे एक और षड्यंत्र को समाजवादी सरकार के खिलाफ साज़िश बताया है /नीलम ने कहा की कोई भी अल्पसंख्यक अपने को अकेला न समझे सब के साथ अल्पसंख्यक आयोग मजबूती से खड़ा है/नीलम रोमिला सिंह ने कहा की मसीही समाज अपने को अकेला और असुरक्षित न समझे और अल्प संख्यकों को निशाना बनाने वाली ताकतें ईसाईयों को कमज़ोर समझने की भूल न करें /नीलम ने सत्यम न्यूज़ से ख़ास बातचीत में कहा की सभ्य समाज में साम्प्रदायिकता का जहर घोलने वालों को जल्द ही चिन्हित कर इस साज़िश का पर्दा फाश होगा और मसीही समाज की प्रार्थना सभा में तोड़ फोड़ करने वाले सलाखों के पीछे होंगे