कानपुर।abu obaida. हाल ही में प्रकाश में आयीं जघन्य बलात्कार व हत्याओं की ख़बरों से पूरा देश स्तब्ध है ऊपर से राज्य व केंद्र सरकारों की मुजरिमाना ख़ामोशी जनता में आक्रोश पैदा कर रही है।कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च किये जाने के बाद पूरे भारत में लोग अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार ,रेप पीड़ितों के लिए न्याय और आरोपियों को मौत की सज़ा की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कानपुर में एम् एम् ए जौहर फैंस एसोसिएशन ने नवीन मार्किट स्थित शिक्षक पार्क में एक प्रदर्शन किया जिसमे हालिया बलात्कार की घटनाओं के ज़िम्मेदारों को फांसी या फिर नया क़ानून बना कर उनके गुप्तांग काटने की मांग रखी गयी।प्रदर्शन में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि वे केंद्र व सभी राज्य सरकारों से मांग करते हैं कि ऐसी घिनौनी घटनाओं को सीरियस लिए जाते हुए अपराधियों को मौत की सज़ा दी जाए या फिर सरेआम उनके गुप्तांग काट दिए जाएं जिस से दुबारा कोई भेड़िया इस प्रकार की हरकत करने के बारे में सोचे भी ना। हयात ने कहा कि उनका संगठन देश के सभी जनप्रतिनिधियों से इस बाबत मार्मिक अपील करता है कि वह पार्टी स्तर से ऊपर उठ कर देश की बेटियों के हक़ में एक स्वर से उनकी मांग को सदन के पटल पर रखें ताके क़ानून में संशोधन कर सख्त सज़ा का प्रावधान सुनिश्चित किया जा सके।प्रदर्शन में हाफ़िज़ अब्दुल ,जावेद मोहम्मद खान,मोहम्मद आसिफ क़ादरी ,अंकित जायसवाल ,विश्वनाथ जायसवाल निमिष सचान ,जफ़र अली लखनवी शाहरुख़ खान आदि शामिल थे।
