abu obaida 98380 33331 कानपुर। हिन्दू सेना के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश तिवारी द्वारा हज़रत मोहम्मद साहब पर दिया गया अशोभनीय बयान मुसलमानो में गुस्से का सबब बन चुका है।कमलेश तिवारी के आपत्तिजनक ब्यान के अखबार में छपने के बाद सब से पहले दारुल उलूम देवबंद के शिक्षकों और छात्रों ने प्रदर्शन कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और यह सिलसिला देश भर में शुरू हो गया। आज कानपुर में भी मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले हिंदु सेना के कमलेश तिवारी के विरुद्ध मुस्लिम फेडरेशन कानपुर के बैनर तले विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने तलाक़ मोहाल में सुबह १० बजे से दोपहर एक बजे तक ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और सरकार से कमलेश तिवारी के लिए फँसी की मांग की। इस प्रदर्शन के साथ मुस्लिम फेडरेशन सहित एक दर्जन मुस्लिम तंज़ीमो ने मुसलमानो से अपनी दुकाने बंद रखने की अपील की थी जिसके नतीजे में कानपुर के ,बेकन गंज,चमन गंज, क़ुली बाजार ,बाबू पुरवा ,कर्नल गंज ,शुजात गंज ,सहित सभी मुस्लिम इलाक़ों की दुकाने दोपहर एक बजे तक बंद रहीं।यहाँ तक की पडोसी ज़िले उन्नाव के शुक्ला गंज में भी मुसलमानों ने अपनी दुकानो को बंद रखा।शहर क़ाज़ी आलम राजा खान नूरी की अध्यक्षता में मुस्लिम फेडरेशन की और से आयोजित विशाल जनसभा में तलाक़ मोहाल की लम्बी चौड़ी सड़क छोटी पड़ गयी लाखों की तादाद में पहुंचे आशिकाने रसूल ने बड़े धैर्य का परिचय देते हुए धर्म गुरुओं और मुस्लिम बुद्धिजीविओं के विचार सुने। फेडरेशन के अध्यक्ष हाजी इश्तियाक निज़ामी ने अपने सम्बोधन में कहा की मरदूद कमलेश तिवारी ने नबी का नाम लेकर जो घिनौना बयान दिया उस से न सिर्फ हन्दुस्तान बल्कि पूरे विश्व में मुसलमानो की भावनाएं आहत हुई हैं ,हाजी इश्तियाक ने कहा की कमलेश तिवारी देश के अमन चैन के लिए एक बड़ा ख़तरा है। फेडरेशन के संरक्षक हाजी मोहम्मद सलीस ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की वक़्त का तक़ाज़ा है की मुसलमानो को अपने मसलकी झगडे भूल कर एक साथ आना होगा ताकि एकता और भाई चारा क़ायम हो ,हाजी सलीस ने कहा की आज के जलसे ने साबित कर दिया की एक ही मंच पर सब ही मसलकों को मानने वाले प्यारे नबी हज़रत मोहमद साहब के नाम पर एक सूत्र में बंधे दिख रहे हैं। आगे कहा की राज्य सरकार को इस मामले में गंंभीरता दिखा कर गुस्ताख़ ए रसूल कमलेश तिवारी को अविलम्ब गिरफ्तार करना चाहिए। हाजी सलीस ने इस अवसर पर अपनी चार मांगें राज्य सरकार के सामने राखी हैं जिन में ”कमलेश तिवारी की फांसी की मांग ,देव बंद में मदरसे के छात्रों पर क़ायम मुकदमो को वापस लेने ,पुलिस लाठी चार्ज में घायल छात्रों को ५ लाख मुआवज़ा ,व छात्रों पर लाठी चार्ज करने व उनपर झूठे मुक़दमे लगाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुक़दमे लिखवाना शामिल है।
<!– text1 –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:inline-block;width:300px;height:250px”
data-ad-client=”ca-pub-9544828717081199″
data-ad-slot=”8050235064″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>