abu obaida कानपुर .रोज़ा खोल कर घर के बाहर कुर्सी डाले बिल्डर फ़िरोज़ उर्फ़ भैया और उनके साथियों से अभद्रता और तलाशी लेने पर बवाल खड़ा हो गया .फ़िरोज़ के मुताबिक़ वह और उनके कुछ साथी इफ्तार के बाद मछली वाले तिराहे पर सड़क किनारे कुर्सी डाले आपस में बात चीत कर रहे थे तभी वहां से बेकनगंज एस ओ जीप से गुज़रे और सीधे उनलोगों के पास आकर पूछने लगे कैसे बैठे हो और फिर सब की जामा तलाशी लेने लगे जिस पर बिल्डर और साथियों ने विरोध करते हुए तलाशी का सबब पूछा तो थानेदार बिगड़ गए और कहा की चलो उठो यहाँ मत बैठो .इतना कहते ही पुलिस अधिकारी ने अपने हमराही सिफियों से कुर्सियां उठवा कर जेप में डलवा दीं .भीड़ भाद वाले संवेदनशील इलाके में रमजान के दिनों में ऐसा मामला देख भीड़ लग गयी और पुलिस वालों से तकरार होने लगी भीड़ में मौजूद लोगों ने कहा की ये सब शरीफ लोग हैं और रोज़ शाम को यहाँ बैठते है जिस से किसी को कोई तल्कीफ नहीं मगर एस ओ नहीं माने और कुर्सियां थाने भिजवा दी .पुलिस की हठधर्मी देखते हुए इलाकाई लोग बिफर गए और थानेदार के सामने ही एस ओ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे देखते ही देखते फ़िरोज़ उर्फ़ भैया के समर्थन में सैकड़ों की भीड़ जमा होगई और मछली तिराहा जाम कर दिया .बता दें की बेकनगंज में इस समय रमजान की खरीदारी की भीड़ चल रही है और आज बाज़ार का दिन भी था इस लिए दादा मियाँ चौराहे से दलेल पुरवा तक भीषण जाम काग गया .मामले की जानकारी पर समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी पहुचे जिन से स्थानीय जनता ने थानेदार की बदतमीजी की शिकायत की विधायक ने आला अधिकारियों को जानकारी दी जिस पर क्षेत्राधिकारी अनवर गंज पहुचे और लोगों को शांत कराया .
शांत स्वभाव के सी ओ अनवर गंज राजेन्द्र धर द्वेदी और विधयक इरफ़ान सोलंकी ने भीड़ को समझा कर शांत कराने की कोशिश की मगर भीड़ एस ओ शहीद सिद्दीकी क्वे निलंबन पर अड़ गयी .सी ओ अनवर गंज को कहना पड़ा की पुलिस द्वारा रमजान में एसी घटना की पुनराव्रत्ति नहीं होगी तब जा कर लोग शांत हुए .