कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ इलाके में वैष्णो मात मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। पल्सर सवार दो बदमाशों ने शाम प्रापर्टी डीलर शम्सुद्दीन पर मंदिर के पास तमंचे से गोलियां दागी जिस से प्रापर्टी डीलर घायल हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद बदमाश असलहे लहराते हुए फरार हो गए। डाकटरों के अनुसार प्रापर्टी डीलर के हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने घायल की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान से मारने का मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
