कानपुर। शहर में लगातार केस्कांे की लापरवाही के चलते रात दिन बिजली की कटौती जारी है जिससे कारोबारी व नगरवासी रातदिन परेशानियों का सामना कर रहे है। वहीं जिला अस्पताल डफरिन में बिजली कटौती से जच्चा-बच्चा बेहाल हंै। इस भीषण गर्म के कारण तीमारदारों का गुस्सा सातवें आसमान में दिख रहा है। अगर ऐसे ही केस्को विभाग लापरवाही करता रहेगा तो यह गुस्सा अधिकारियों के लिए एक दिन सिरदर्द बन सकता है।
केस्को विभाग ने मंगलवार को जिला अस्पताल डफरिन की बिजली करीब 11 बजे काट दी। बिजली कटते ही अस्पताल में भर्ती जच्चा-बच्चा भीषण गर्म मंे बेहाल होने लगे। जैसे ही बिजली गयी तो ओपीडी में बैठे सभी डाक्टर व स्टाफ बाहर निकल आये। इसके बाद ओपीडी में बैठी महिलाए इलाज के लिए परेशान हो गई। इस भीषण गर्मी के बाद तीमारदार घरेलू हाथ के बने पंखे से अपने-अपने मरीज को हवा देने में व्यवस्त दिखायी दे रहे है। अस्पताल में बिजली न आने पर वार्ड मंे भर्ती प्रसूता से पूछा तो तीमारदारों ने बताया कि करीब आधे घंटे से अस्पताल में बिजली नहीं आ रही है। जिससे वे लोग बहुत परेशान है ओर आपरेशन होने के कारण प्रसूताएं कहीं जा भी नहीं सकती है। यहीं अस्पताल में बिजली नहीं आने पर आपरेशन थीयटर में आपरेशन करने के लिए भी डाक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मोमबत्ती की रोशनी में किया आपरेशन
तीमारदार ने बताया कि गर्भवती पत्नी को अचानक पेट में दर्द हुआ और उसे लेकर डफरिन अस्पताल पहंुचा। जहां चिकित्सकों ने प्रसूता को भर्ती करने के बाद आपरेशन करने की सलाह दी। अस्पताल में बिजली न आने पर डाक्टरों ने कुछ समय के लिए आपरेशन टाल दिया। वहीं जब पत्नी की हालत गंभीर होने लगी तो चिकित्सकों ने मोमबत्ती के रोशनी में आपरेशन किया।
सुधर जाये अधिकारी वर्ना होगा बड़ा बवाल
जिस तरह शहर में रात दिन बिजली की कटौती देखी जा रही है, इससे कानपुर के कारोबारियों का रोजगार ठप हो रहा है और कच्चा माल खराब हो रहा है। बिजली न आने पर कारोबार ठप होने पर उद्योगपति व कारोबारी परेशान हो रहे है तो वहीं मजदूर बेरोजगार हो रहे है। बिजली कटौती को देखते हुए राजनैतिक दलों ने दो टूक में अपनी बात कह दी है कि अगर केस्को विभाग के अधिकारी अपनी हरकतों को नहीं सुधारेंगे तो आने वाले दिनों में बिजली को लेकर काफी बड़ा बवाल देखने को मिल सकता है।