abu obaida कानपुर/ पीआरडी जवान के साहस ,फर्म के मैनेजर की किस्मत और संयोग के संगम ने आज कानपुर में खाकी को शर्मिदा होने से बचा लिया वरना कोतवाली पुलिस को आज फिर तीन लाख रुपयों की लूट का मुक़दमा लिख कर फजीहत झेलनी पड़ती / घटनाक्रम के अनुसार आज दोपहर बिरहाना रोड स्थित एक फर्म के मैनेजर शान्ति नगर निवासी मेहर तिवारी भारतीय रिज़र्व बैंक के ठीक पीछे सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से तीन लाख रूपये निकाल कर जैसे ही बाहर निकले तो वहां पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उनके हाथ पर झपट्टा मार कर रुपयों से भरा झोला छीन लिया और कचहरी की ओर भागे ,अचानक हुई लूट से बौखलाए मिहिर तिवारी व अन्य राहगीर लुटेरों के पीछे शोर मचाते हुए भागे इसी बीच बदमाशों की बाइक यूपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा के निवास के सामने पार्षद हरिओम की गाडी से टकरा कर गिर पड़ी ,बाइक गिरते ही एक लुटेरा पैदल भागा तो वहाँ मौजूद पीआरडी के जवान ने एहतियातन बाइक चला रहे पक्षिम बंगाल निवासी अमर गोवाल को दबोच लिया इस दौरान पीछा कर रहे मेहर तिवारी भी वहां पहुँच गए तब पता चला की बाइक चलाने वाला लुटेरा है और उसके पास जो झोला है उसमे लूट के पैसे रखे है/तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर कोतवाली से पहुंची फ़ोर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया/ लूट में नाकाम अमर गोवाल ने पुलिस को बताया की उसके साथ वारदात में रोहित नाम का युवक शामिल था/ कोतवाली पुलिस गिरफ्त में आये लुटेरे से उसके गैंग के बारे में तफ्तीश कर रही है/ विदित होकी इस से पहले कानपुर में इसी तरह की दर्जनों लूट की वारदातें हो चुकी हैं जिनमे व्यापारियों के लाखों लुट गए और धिकतर घटनाओं में पुलिस आज तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है /अज की वारदात में भी लूट करने वालों ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया था लेकिन धनतेरस के दिन लक्ष्मी मैया फर्म के मैनेजर पर ही मेहरबान हुई और पुलिस को बदनामी से बचा लिया /
