वाराणसी /snn आगामी पांच अक्टूबर को होने वाली संतो की अन्याय प्रतिकार यात्रा को लेकर केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों की नींद हराम हो गयी है /एक अक्टूबर को हुई संतों की संकल्प यात्रा में आई बी के कई अधिकारी मौजूद थे /संतों की यह प्रतिकार यात्रा २२ सितम्बर को उनपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आयोजित की जा रही है ,यात्रा में एक हज़ार से ज्यादा नागा साधुओं सहित देश भे के ५० हज़ार से अधिक साधू संतों और हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है /केंद्र सरकार इस पूरे प्रकरण पर अपनी निगाह रके हुए है और पल पल की जानकारी के लिए केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों की टीम को कशी के लिए रवाना कर दिया गया है/खुफिया टीमों की नजर राम नगर ,मुगल सराय और चंदौली पर भी है /क्यूंकि बनारस से सटे इन इलाकों में भी दुर्गा पूजा के आयोजन व्यापक पैमाने पर होते हैं जहाँ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं /खुफिया एजेंसियों को इस बात का डर है की प्रतिकार यात्रा के दौरान संत समाज कोई ऐसी घोंश्ना न कर डे जिस से यहाँ का माहौल ख़राब हो जाये /