वाराणसी/ गणेश प्रतिमा सिसर्जन को लेकर पिछले दिनों पुलिस द्वारा साधू संतों पर किये गए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में आज बनारस बंद के आह्वान का असर पुराने बनारस में शत प्रतिशत रहा वहीँ दूर दराज़ के क्षेत्रों में आंशिक असर दिखाई दिया /अन्याय प्रतिकार यात्रा में शामिल होने के लिए दोपहर ४ बजे तक देश भर से साधू संतों के बनारस पहुँचने की सूचना प्राप्त हो रही है /वहीँ स्थानीय प्रशासन सहित केन्द्रीय ख़ुफ़िया एजेंसिया भी पल पल पर निगाहें गडाए हैं /प्रतिकार यात्रा का शुभारम्भ टाउन हाल चौराहा से होगा जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ देर शाम दश्वामेश घाट पहुच कर सभा में तब्दील हो जाए गा /दूर दराज़ से साधू संतों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीँ सब से ख़ास बात यह रही कि प्रतिकार यात्रा में भारी संख्या में मुसलमानों ने भी शिरकत कर संतों के पक्ष में अपनी आवाज़ मुखर की हालंकि समाचार लिखे जाने तक अभी यात्रा टाउन हल से प्रारम्भ नहीं हो सकी है वहीँ संतों के जमावड़े के चलते आसपास का यातायात बुरी तरह अवरुद्ध हो चुका है /पुलस ने अनेक स्थानों का रूट डायवर्ट भी किया है और साथ ही समूचे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है /संतों का कहना है कि गंगा में प्रतिमा विसर्जन के किसी आदेश को वह नहीं माने गे और इस दौरान जिन पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में उनपर लाठी चार्ज किया गया है उन्हे भी किसी सूरत में वह बक्शें गे भी नहीं /प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में संतों की इस प्रतिकार यात्रा में कांग्रेस को छोड़ कर कोई भी राजनितिक दल संतों के साथ नहीं खडा हुआ /