कानपुर।अधिकाँश मुस्लिम बाहुल्य इलाको में अघोषित बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे नागरिकों ने सीसा मऊ विधान सभा से सपा विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी से सुचारु रूप से बिजली सप्लाई की गुहार लगाई है। इलाके के लोगों की समस्या को देखते हुए हाजी इरफ़ान केस्को एमडी से मिले और सभी मुस्लिम इलाकों में अघोषित बिजली कटौती की गम्भीर समस्या से अवगत करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में लोग बिजली न आने से परेशान होरहे हैं। छोटे छोटे घरों में बच्चे बिलबिला जाते हैं वहीँ मरीजों की हालत भी बिगड़ जाती है। बिजली न आने से दुकानदारों का कच्चा माल सड़ जता है और उन्हें आर्थिक हानि हो रही है। इरफ़ान सोलंकी ने यूँ तो पूरे मुस्लिम इलाकों की समस्या का ज़िक्र एमडी से किया लेकिन ख़ास तौर पर सीसा मऊ विधान सभा में बिजली से जुडी परेशानियों को तुरंत ठीक किये जाने की मांग की। केस्को एमडी जे सेल्वा कुमारी ने विधायक की शिकायतों को ध्यान से सुना और अभियंताओं को आदेश दिया कि वह सोमवार को सीसा मऊ विधान सभा में जाकर स्थिति का जायज़ा लें और वहाँ खराब पड़ी केबिलों व ट्रांफार्मरों को दुरुस्त कराएं अगर खम्बे जर्जर हैं तो उन्हें बदलें ताकि स्थानीय फाल्ट कम से कम हों। इस अवसर पर हाजी इरफ़ान सोलंकी ने कहा कि यह सच है कि दूसरते इलाकों की अपेक्षा मुस्लिम इलाकों में बिजली कटौती ज़्यादा की जाती है जिसकी शिकायत वह केस्को एमडी से कर चुके हैं और उनकी कोशिश है कि प्रभावित इलाकों को अधिक से अधिक बिजली मिल सके।प्रतिनिधि मंडल में छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
