कानपुर- snn एमओयू के बाद महानगर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क की किसमत बदलने के आसार बढ़ते दिखाई दे रहे है। भारत और दक्षिण आफ्रीका के बीच वनडे के बाद अब यहां दिसम्बर में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की संभावना भी परवान चढ़ने लगी है। यूपीसीए के सचिव राजीव शुक्ला के दिल्ली क्रिकेट संघ के मसले पर दिए गए बयान से मैच की संभावनाओं को बल मिला है। यह संकेत मिलते ही मेजबानी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए खेल विभाग व जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियों को अंजाम देने की कोशिशे तेज हो गई है। एडीएम सिटी अविनाश सिंह ग्रीनपार्क स्टेडियम प्रभारी डीडी वर्मा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ऊषा लाल ने पिच क्यूरेटर शिवकुमार के साथ बैठकर मंथन करने के बाद कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में महज थोड़ी साफ सफाई की जरूरत है बाकी काम तो पूरे है। और टेस्ट मैच कराने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पडे़गा। आज भी जिलाप्रशासन के आलाधिकारियों ने ग्रीनपार्क मैदान का बारीकी से मुआयना किया और टेस्ट मैच के लिए यूपीसीए को हरी झंडी दे दी। एडीएम सिटी अविनाश सिंह का कहना है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। उसे सिर्फ बीसीसीआई व यूपीसीए के आदेशों को इंतजार है। विदित हो कि यूपीसीए के सचिव राजीव शुक्ला ने डीडीसीए की ओर से 24 करोड़ रूपये मनोरंजन कर चुकाने का नोटिस मिलने से दिल्ली में 3 दिसम्बर को होने वाले मैच को कानपुर में कराने का निर्णय लिया है। क्योंकि ग्रीनपार्क को पहले से ही बेस्ट टेस्ट मैच सेंटर का दर्जा प्राप्त है। इसीलिए इस स्टेडियम को टेस्ट मैच के लिए प्राथमिकता दी जा रही है।