बालीवुड की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों शहर वासियों के साथ डांडिया रास रचाएंगी और उनका साथ देंगे चर्चित टीवी सीरियल शक्तिमान में शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना। नवाब गंज आज़ाद नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संजय उपध्य्याय ने यह जानकारी देते हुए बताया की डीपीएस मैदान में १७ सितम्बर से २७ सितम्बर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान २४ को मुकेश खन्ना व २५ सितम्बर को पूनम ढिल्लों कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत करें गे। उन्हों ने बताया की इस अवसर पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जाएँ गे।
