कानपुर। बीते तीन दिनों से शहर में मेट्रो ट्रेन को मंजूरी न दिए जाने का आरोप केन्द्र की सरकार पर लगाने और सपाईयों द्वारा प्रदर्शन किए जाने को भाजपा महानगर कमेटी ने गलत बताते हुए निंदा की। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि पूर्व सचिव सदानन्द के द्वारा दिया गया बयान भ्रामक प्रचार की भांति एक अभिव्यक्ति है जिसमें उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति न मिलने के कारण मैट्रो रेल के कार्य की शुरूआत शहर में नहीं कराया जा सका है। महानगर अध्यक्ष की माने तो प्रदेश द्वारा रिपोर्ट केन्द्र को भेजी जाती है वह केवल स्वीकृति एंव औपचारिता पूर्ण करता है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ऐसा करके मेट्रो प्रोजेक्ट में आ रही अपनी कमियों को छुपाकर जनता को धोखा न देकर वास्तविकता को बयां करें। भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि शहर में मैट्रो कार्य की शुरूआत न होने के तथ्यों को बताए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ सच्चाई का आईना दिखाने का कार्य करेगी। जिलाध्यक्ष के मुताबिक शहर में कई दिनों से सपा पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा को बदनाम किए जाने के प्रकरण से महानगर सांसद डाॅ. मुरलीमनोहर जोाशी को अवगत करा दिया गया है। इस अवसर पर निन्दा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख लोगों में सुनील बजाज, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, निर्मला मिश्रा, अनिल दीक्षित, दीपक सिंह, वीरेश त्रिपाठी, अजय प्रताप वर्मा, अभिनव, आशुतोष पाण्डेय, रामजी शुक्ला, नम्रता अवस्थी, आदि रही।
