नवाबगंज स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लगभग 60 छात्राओ ने संस्थान के प्रिंसिपल सहित तीन अन्य स्टाफ के लोगो पर अभद्रता और निजता भंग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया । गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओ के समर्थन में पॉलिटेक्निक संस्थान सहित ए बी वी पी के सैकड़ो छात्रों ने जीटी रोड पर जाम लगाया और संस्थान के प्रिंसिपल एस आर खान सहित आरोपी चारो लोगो को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की । आक्रोशित छात्र छात्राओ ने जीटी रोड पर घंटो जाम लगाए रखा । मौके पर कई थानो की फ़ोर्स के साथ 2 डिप्टी एसपी सहित एसीएम पहुंचे और घंटो समझाने के बाद छात्र छात्राओ को समझा कर जाम खुलवाया । आक्रोशित छात्राओ ने पुलिस अधिकारियों से प्रिसिपल सहित चार लोगों को आरोपी ठहराते हुए लिखित शिकायत की है।हास्टल में रहने वाली छात्राओं का आरोप है की प्रिसिपल उनके कमरे में बिना आवाज़ दिए घुस आये और उनके कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान क्षात्राओं के अंगवस्त्रों पर अश्लील टिप्पणी की। और तो और तलाशी से पहले महिला वार्डन से इजाज़त भी नही ली जिसको वार्डन ने मीडिया के कमरों पर ये कहते हुए क़ुबूल किया की उन्हें जानकारी होती तो शायद मै लड़कियों को होशियार कर देती। वहीँ प्रिसिपल का कहना है की हॉस्टल में बच्चे अपने कमरों में हीटर का प्रयोग करते हैं जिस से बिजली का बिल अधिक आता है और इसी का औचक निेक्षण करने वो अपने सहयोगियों के साथ हॉस्टल में गए थे हॉस्टल से तलाशी में हीटरऔर छोटे गैस सिलेंडर बरामद हुए थे जिन्हे पालीटेक्निक प्रशासन ने ज़ब्त कर हीटर न जलाने की हिदायत पर छोड़ा गया था।प्रिंसिपल और सहयोगी स्टाफ ने अश्लीलता के आरोपों का खंडन किया है saurabh misra
