ईद के त्योहार में एक सप्ताह् से भी कम समय बचा है और उस से पहले अलविदा की नमाज़ भी होनी है इसी के मद्दे नज़र आज सुरक्षा बलों ने पूरे शहर में अपनी ताक़त का एहसास कराने के लिए सड़कों से लेकर तंग गलियों तक रूट मार्च किया .सभी एसपी और सी ओ के साथ जिले भर के थानों और अतिरिक्त बलों ने फुल ड्रेस में मार्च कर के शहर को अपनी मौजूदगी के एहसास दिलाते हुए सन्देश दिया की गड़बड़ करने वालों की खैर नहीं .इस अवसर पर कानपुर एसएसपी शलभ माथुर ने कहा की पुलिस और अर्द्धसैनिक बल पूरी तरह से चाक चौबंद है .किसी भी गड बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाये गा मामूली विवाद को भी कानपुर पुलिस गंभीरता से लेती है और ले गी यही कारण है की नगर में सब जगह अमन चैन कायम है .एसएसपी ने कहा की जिस तरह रमजान का पवित्र महीना अमन चैनके साथ गुज़र रहा है उसी तरह ईद का पर्व और आने वाले त्यौहार भी आपसी भाई चारे और मोहब्बत के साथ मनाये जाएँ गे .एसएसपी ने कहा की सभी थानों के साथ अतिरिक्त बालों की तैनाती है .मुख्य बाजारों में सादे कपड़ों में पुलिस के जवान निगाह बनाये हैं वही बाजारों और घरों में लगे सीसी टीवी कैमरों को चालू रखने की अपील की गयी है .
