कानपुर, 08 नवम्बर। जनपद में चोरी व लूट की वारदातों को लम्बे समय से अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गिरोह में शामिल बदमाश महिलाओं व लोगों के लिए खौफ का सबब बने हुए थे और लगातार वारदातों को सुनियोजित तरीके से अंजाम दे रहे थे। एसपी पूर्वी के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस टीम गिरोह के सात शातिरों को पकड़ते हुए लूट-चोरी का माल बरामद किया है।शहर में राह चलते महिलाओं, युवतियों के साथ बुजुर्गों व दम्पत्ति के साथ भोर के समय हो रही राहजनी की घटनाएं व दुकानों में चोरी की घटनायें बढ़ती जा रही थी। पुलिस के लिए लूटेरे व शातिर चोर सिर दर्द बने हुए थे। वारदातों के पीछे बेहद शातिर किस्म के गिरोह का हाथ होने की आशंका पर एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने रणनीति के तहत पुलिस टीम को इस गिरोह की धरपकड़ के लिये लगाया। जिसके तहत ही बीती देर रात बादशाहीनाका व कलक्टरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट व चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके गिरोह के सात शातिरों को धर दबोचा।पुलिस लाइन में एसपी पूर्वी ने खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी अखिलेश मीणा के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलक्टरगंज व बादशाहीनाका की संयुक्त टीम ने जाहिद उर्फ खूटी, राजू कश्यप उर्फ करिया, गुल्लू साहू, हिमांशु, मो. फईम, शिवम व समीम सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने चकेरी, कल्यानपुर, बिठूर, स्वरुपनगर, कोहना सहित शहर के तमाम इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया हैं। अभियुक्त ड्रग लेने के आदी हैं और नशे में होने के बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।अभियुक्तों के कब्जे से तमंचे, कारतूस, दो दर्जन मोबाइल फोन, चांदी के आभूषण, एलईडी टीवी सहित भारी मात्रा में चरस की बरामदगी की है। एसपी पूर्वी ने बताया कि गैंग का सरगना गैंगेस्टर राजू उर्फ करिया 15 दिनों पूर्व जेल से बाहर आया था जिसके बाद उसने गैंग के साथ मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना शुरु कर दिया। अभियुक्तों ने कलक्टरगंज थाने के सामने लूट व चकेरी में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकारी हैं। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही हैं।
