कानपुर।शहर को अपराधमुक्त करने के उद्देश्य से कोतवाली सर्किल अंतर्गत मुख्य बाज़ारों व गलियों में सीओ कोतवाली राजेन्द्रधर द्विवेदी इंस्पेक्टर कोतवाली केके सिंह एसओ फील खाना हरिशंकर मिश्रा एसओ मूल गंज आर के त्रिपाठी ने पैदल गश्त किया। इस अवसर पर ख़ास तौर पर महिला शैक्षण संस्थानों के पास चेकिंग की गयी साथ अन्य स्थानो पर वाहनों की तलाशी ली गयी। बतादें कि डीजीपी के आदेश पर पूरे पदेश में सभी पुलिस कर्मियों को बाज़ारों और गलियों में रोज़ पैदल गश्त के आदेश दिए गए हैं।पैदल गश्त के परिणाम भी सामने आरहे हैं और तीन दिनों में पुलिस के हाथ कई अपराधी लगे हैं जिनके पास से तमंचे आदि बरामद हुए। सब से बड़ी कामयाबी बुधवार को चमनगंज पुलिस को मिली थी जिसमे फ़ुरक़ान ह्त्या काण्ड में फरार चल रहा पांच हज़ार का इनामी कुख्यात रईस पकड़ा गया था। कोतवाली सीओ राजेन्द्रधर द्विवेदी ने बताया कि सर्किल में आज मुख्य बाज़ारों व गलियों में गश्त की गयी और महिला कालेजों के पास भीड़ लगाने से रोका गया।
