abu obaida snn .कानपुर क्राइम ब्रांच ने बीती रात दो असलहा तस्करों को डिप्टी पड़ाव चौराहे से २ अदद .३२ बोर की पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया .गिरफ्तार दोनों युवक बेकनगंज के रहने वाले हैं और अपराधियों को काफी समय से नाजायज़ असलहे सप्लाई कर रहे थे .मुखबिर की सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें दबोच लिया .दोनों लड़के उस समय किसी से डील करने वाले थे .क्राइम ब्रांच प्रभारी आर के सक्सेना ने बताया की पूछ ताछ में इनसे कई अहम जानकारियाँ मिली हैं जिसके आधार पर असलहा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना तक पहुच कर जल्द ही पूरे गैंग का भांडा फोड़ होगा.गिरफ्त में आये असलहा तस्करों ने कई अपराधियों को पिस्टलें और रिवाल्वर बेचने की बात कुबूली है जिन्हें पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दी गयीं हैं .बरामद पिस्टलों को देख कर लगता है की सीधे विदेश से आयीं हैं हालांकि ये पूरी तरह से देसी हैं.बता दें की आजकल कानपुर में अपराधियों की पहली पसंद यही .३२ बोर की पिस्टलें हैं जो कमर में छिपाने में आसान हैं .हाल ही में हुई अधिकतर घटनाओं में इसी बोर के असलहों का इस्तेमाल हुआ है .क्राइम ब्रांच प्रभारी के अनुसार शहर में उनकी कई टीमें ऐसे अपराधियों की सुरागरसी में लगी है जो नाजायज़ असलहे बेच रहे हैं .गिरफ्त में आये बाबू और शेखू को जेल भेज दिया गया है .
