इलाहाबाद/कानपुर/ -snn नई दिल्ली रेलमार्ग पर गाडी सं0 64589/64590 फफूंद-रूरा-कानपुर मेमू का शनिवार को रूरा रेलवे स्टेशन में शुभारम्भ किया जायेगा। मेमू ट्रेन का रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा एवं एमपी देवेन्द्र सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया जायेगा। जानकारी देते हुये बताया गया कि इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे अरूण सक्सेना, मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद वीके त्रिपाठी सहित प्रमुख विभागध्यक्ष व अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी व जनता उपस्थित रहेंगे।
