Review Overview
Abu obaida लगता है कानपुर पुलिस के हाथ पीठ पर बंधे है या फिर इतने छोटे है की अपराधियों की गर्दन तक पहुच नही पा रहे।तभी तो बदमाश बेख़ौफ़ हो कर सुबह से शाम लूट का बाज़ार गर्म किये है।रविवार की सुबह नवाब गंज में लुटेरों ने मॉर्निंग वाक पर निकले बुज़ुर्ग के सीने में गोली मारी और सोने की चेन लूट ले गए।।शाम होते होते मार पीट और दबंगई की खबरें आई।रात होते एक निरीह पत्रकार पर जान लेव हमला ।हमले में आज अखबार के वरिष्ठ फ़ोटो पत्रकार श्री अम्र अस्थाना बर्रा में लुटेरों के चंगुल में फँस कर अपने दो क़ीमती मोबाईल और 2500 रु लुटवा बैठे।।।।विरोध करने में उनपर तमंचे से फायर किया मगर अस्थाना की किस्मत से मिस हो गया तो उनके सर पर लगातार बट मार मार क्र लहूलुहान कर दिया अधेड़ पत्रकार खून से तरबतर हो गया और गिर पड़ा ।किसी तरह कुछ राहगीरों ने उन्हें बर्रा के एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया जहाँ से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया।सर में घाव बड़ा था जिसमे एक दर्जन टाँके लगाने पड़े।हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उनकी एम् आर आई करवाई जिसमे सब सामान्य रिपोर्ट आई ।अमर अस्थाना के साथ लूट की खबर से दो एस पी और चार सी ओस व बर्रा थाने का फोर्स पंहुचा।इस बीच कानपुर प्रेस क्लब मह मंत्री अवनीश दीक्षित आज अखबार से विवेक खरे नॅशनल मीडिया क्लब के राष्ट्रिय माह सचिव प्रवीन शुक्ल सहित कई पत्रकार भी घायल पत्रकार का हाल चाल लवने पहुचे।अवनीश दीक्षित ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा की ये पुलिस का नाकारा सिस्टम है जिस से अपराधियों क्व हौसले बुलंद है।नेशनल मीडिया क्लब के प्रवीण शुक्ला ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।पत्रकारों क्व आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
spelling theek se likhiye bahut galti hai