पूना / snn महाराष्ट्र के पूना शहर के मुख्य चौराहे पर आज उस समय लोग सकते में आगये जब एक आदमी के हाथ में कटा हुआ महिला कसीर व दुसरे हाथ में रक्त रंजित कुल्हाड़ी देखि /सरे राह मंदांध होकर घूम रहे इस शख्स पर जब ट्राफिक पुलिस की निगाह पड़ी तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछ टाच शुरू की तो उसने खुद का नाम रवि चन्द्र चव्हान बताते हुए कहा की यह सर उसकी पत्नी का है जिसकी ह्त्या उसने स्वम् कुल्हाड़ी से काट कर की है /चव्हान का यह भी कहना है की ५५ वर्षीय उसकी पत्नी से किसी गैर पुरुष के साथ अवैध सम्बन्ध थे और बार बार मना करने का बावजूद वह मानने को तैयार नही थी जिसके चलते उसे यह क़दम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा /