04-07-2013,शहर में फर्जी दस्तावेज़ के सहारे पासपोर्ट बनाने के चल रहे खेल का कानपुर पुलिस ने खुलासा किया है इस फर्जीवाडे में शामिल होने के आरोप में कार्यालय के ० ५ अधिकारियों समेत १२ लोगो को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से करीब 50 हजार रुपए, 6 पासपोर्ट, 2 लैपटॉप, 13 मोबाइल, 16 फर्जी वोटर आई डी कार्ड एवं 200 अन्य पासपोर्ट फॉर्म बरामद हुए है पकडे गये आरोपी निम्नवत है- पासपोर्ट कार्यालय के ग्रांट ऑफिसर जंयत सरकार, आशुतोष श्रीवास्तव, पंकज सिंह, सागर सक्सेना और अविनाश दीक्षित,को गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा दलाल मोहित, परवेज आलम, जफरुल हसन, मो० तनवीर, जावेद, ईशा खान, शमसाद अली, सानू सोनकर , सुशील श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव तथा मीना गंभीर को भी गिरफ्तार किया गया है
