परेड स्थित गोपाला चेम्बर्स के भूतल में बने गारमेंट्स शोरूम में दोपहर बाद अचानक आग लग गयी। आग से शो रूम में रखा खासा माल जल कर राख होगया।आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शोरूम में जिस समय आग लगी वहां अच्छा खास स्टाफ और ग्राहक मौजूद थे.बताया जारहा है की शोरूम के पीछे बने गोदाम में किसी कारण आग लगी और देखते ही देखते धुवां भर गया और फिर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारितों ने तुरंत कर्नलगंज फायर स्टेशन को सूचना दी दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया। आप को बता दें की परेड स्थित ५ मंज़िला गोपाला चेम्बर के ग्राउंड फ्लोर पर कई नामी गिरामी कंपनियों के शोरूम हैं और ऊपर की मंज़िलों में दर्जनो आफिस है जिसमे हर समय सैकड़ों लोग मौजूद रहते हैं।दमकल अधिकारी ने बताया की आग पर काबू पा लिया गया है केवल माल का नुकसान हुआ है किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।