कानपुर। एक सप्ताह पूर्व परेड ग्राउंड में भीषण अग्निकांड में झुलसी चौकीदार की पत्नी सोमवती की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। अग्निकांड में मरने वालों की तादाद अब दो तक पहुँच गयी। शनिवार २६ मार्च की सुबह नवीन मार्केट साइड पर बानी परेड ग्राउंड की ८५ दुकाने भीषण आग की चपेट में आकर ख़ाक होगयीं थीं जिनमे चौकीदार की १० वर्षीय बेटी चांदनी की जल कर मौत होगयी थी वहीँ सोमवती व अन्य कई लोग आग में झुलस कर घायल होगये थे जिनका इलाज उर्सला के बर्न वार्ड में चल रहा था जहां मंगलवार को सोमवती ने दम तोड़ दिया। सोमवती की मौत के बाद परिजनों व परेड दुकानदारों ने अस्पताल के बाहर हंगामा काटा और सड़क जाम कर दी। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा वहीँ अग्निकांड की जांच कर रहे एसीएम दुितिय व अपरजिलाधिकारी अविनाश सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित जाने का आश्वासन दिया। अविनाश सिंह के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया। बतादें कि आग की भेंट चढ़ी चांदनी के परिजनों को जिला प्रशासन पहले ही तीन लाख की आर्थिक मदद दे चूका है।