20-07-2013,मोदीपुरम: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि गुजरात का मॉडल यूपी में नहीं चल सकेगा। गुजरात में विकास के नाम पर अनेक घोटाले हो रहे हैं, इसीलिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रहे है।
मिस्त्री शुक्रवार को दोपहर एक बजे कांग्रेस के जोन एक कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी के हनुमान अमित शाह यूपी में अयोध्या राम-मंदिर के दर्शन कर चुके हैं, किंतु उन्हें पापों से छुटकारा नहीं मिलेगा। वह जेल भी काट चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भोजन की सुरक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार समेत कई सुविधाएं दी हैं।
‘अपराध प्रदेश बना यूपी’
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने यूपी को अपराधों का प्रदेश बताया। पूर्व विधायक की हत्या, सीओ की हत्या, इलाहाबाद में एसओ की हत्या का उदाहरण देकर उन्होंने बताया कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है! Report:- Sanjay Thakur