कानपुर। बीती २१ फ़रवरी की रात पनकी के मशहूर हनुमान मंदिर के दान पात्र को तोड़ कर हजारों रूपये लूटने वाले दो चोरों को पनकी पुलिस ने पनकी नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया जब की दो चोर भागने में सफल हो गए।चोरों की निशान देहि पर पुलिस ने भारी मात्रा में महंगे मोबाईल लैपटॉप जींस मोटर साइकल व अन्य सामान बरामद किया।
२१ फरवरी को हनुमान मंदिर पनकी के महंत ने पनकी थाने में मदिर परिसर में रखे कई दानपात्रों को तोड़ कर रूपये चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुजारी ने सीसी टीवी की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने मिलते जुलते हुलिए के लोगों पर नज़र रखना शुरू की और मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर दिया। बुधवार देर रात मुखबिर ने पनकी थाने को सूचना दी कि मंदिर में चोरी करने वाल गिरोह नहर के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में खड़ा है। पुलिस को नहर के पास दो बाइकों पर चार युवक दिखाई दिए रोकने पर भागने लगे तो दौड़ा कर पीछा किया और एक बाइक पर सवार चौबेपुर निवासी किशन पुत्र जगदीश व चौबेपुर निवासी कारण गोस्वामी पुत्र रामू गोस्वामी को चोरी की पल्सर के साथ गिरफ्तार कर लिया जब कि बिठूर निवासी सुनील कुमार और चौबेपुर निवासी विशाल गोस्वामी बाइक से भागने में सफल रहे। थाने में कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्त में आये दोनों चोरों ने पनकी मंदिर में चोरी के साथ कल्याणपुर व पनकी क्षेत्र की कई लूट की घटनाओं को स्वीकार किया। लूट का शिकार हुए एक वादी ने भी इन दोनों की पहचान लुटेर के रूप में कर ली। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि फरार अन्य दो अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिये जाएंगे।