kanpur.21.04.2015. पनकी के कटरा इलाक़े की एक नाबालिग लड़की शनिवार से लापता है। गुमशुदा लड़की के परिवार वालों ने इलाक़े के ही दो लड़कों के खिलाफ पनकी पुलिस को अपहरण करने की जानकारी दी मगर पुलिस ने तीन दिन बाद आशिक़ी का मामला बताते हुए बड़ी मुश्किल से मुक़दमा दर्ज किया.
पनकी के कटरा मोहल्ले में रहने वाली विधवा मनो देवी ने शनिवार शाम पुलिस को सूचना दी की उसकी नाबालिग बेटी पिंकी
(बद्ल हुआ नाम )को पड़ोस में ही रहने वाले मनीष गुप्ता और सचिन राजपूत बाइक पर उठा ले गए है. पुलिस ने पूछताछ के बाद कहा की जाओ लड़की को आप पास ढूढो फिर आना।यहीं कहीं होगी आ जाये गी। शाम ५ बजे से लापता पिंकी जब रात ९ बजे रात तक नहीं लौटी तो परेशान माँ और भाई रविवार को फिर थाने पहुंचे और अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट लिखने को कहा।घंटों थाने में बैठने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।आज सोमवार को इलाक़े दबाव के चलते पुलिस ने नामज़द युवकों के खिलाफ धरा ३६३ और ३६६ के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया। पनकी थाना प्रभारी का कहना है की लापता किशोरी की तलाश जारी है और उसकी बरामदगी के लिए दबिशें दी जा रही हैं जल्द ही लड़की को बरामद कर परिवार को सौंप दिया जायेगा।
