Review Overview
kanpur .19.04.2015 वाहन चोरों का गिरोह आज पनकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वाहन चोरों के पास से चार दो पहिया वाहन बरामद हुए। चार की संख्या में हाथ आये शातिर पलक झपकते नए वाहन चुरा कर ग़ैर जनपदों में बेच देते थे। ये बदमाश गाड़ियों की फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन कागज़ तयार करने में माहिर हैं जिंहे देख कर लोग आसानी से जाल में फस कर चोरी की गाड़ियां खरीद लेते थे। कानपूर एस एस पी ने पुलिस लाइन्स में वार्ता के दौरान बताया के नगर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए सभी थानो को चुस्ती दिखाने के आदेश दिए थे जिसके तहत लगातार थानों द्वारा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पनकी पुलिस ने ये कामयाबी हासिल की। गिरोह का मुखिया फरार है।