kanpur 28.04.2015 कानपुर के पनकी इंडिस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से झुलस गए । झुलसे तीनो लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ तीनो की हालत नाज़ुक बनी हुयी है ।
पनकी इंडिस्ट्रियल एरिया के साइड तीन में कविता इंजीनियरिंग नामक फैक्ट्री है इसमें पाउडर कोटिंग का काम किया जाता है । आज फैक्ट्री में मजदूर पाउडर कोटिंग कर रहे थे तभी तेज धमाके से बॉयलर में विस्फोट हो गया । बॉयलर में विस्फोट होने से फैक्ट्री के अंदर चारो तरफ धुँआ भर गया जिससे काम कर रहे मजदूरो में भगदड़ मच गयी । फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर और एक महिला इसकी चपेट में आ गयी जिससे तीनो बुरी तरह घायल हो गए । फैक्ट्री के मालिक विजय मिश्रा ने अपनी निजी गाडी से घायलो को जिला अस्पताल भेजा । फिलहाल तीनो घायलो का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमे दो लोगो की हालत काफी गंभीर है । फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है की विस्फोट की असल वजह क्या है । वंही मालिक विजय मिश्रा का कहना है की मजदूर पाउडर कोटिंग का काम कर रहे थे तभी कार्बाइड वाला सिलिंडर फट गया जो लोग घायल है उनको अस्पताल भेजा गया है ।
