kanpur.29.04.2015 महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित बाल कृष्ण शर्मा नवीन की ४५वी पुण्य तिथि पर कानपुर के नविन मार्किट स्थित शिक्षक पार्क में उनकी मूर्ति पर आज उत्तर प्रदेश चन्द्र शेखर आज़ाद जन कल्याण समिति ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर समिति की ओर से नविन जी की मूर्ति की सफाई कर फूलो की माला डाली गईं। समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार निन्नी ने इस अवसर पर पंडित बाल कृष्ण नवीन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे क्रांतिकारी योद्धा थी जिन्हों ने अपने क़लम के बल पर भारतियों में अंग्रेज़ों के खिलाफ देश भक्ति का जज़्बा पैदा किया।निन्नी जी ने कहा की श्री नवीन ग्वालियर में पैदा हुए ज़रूर मगर उनकी कर्म भूमि कानपुर ही रही जहाँ से सांसद बनने के बाद उन्हों ने संसद में हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने के लिए ज़बरदस्त आंदोलन किया।
